बिना मुंडेर के कुएं में गिरा तेंदुआ, 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला

शिवपुरी / पोहरी के सरवानी के जंगल के पास सिंकदरपुरा गांव में रविवार को कुएं में एक तेंदुआ गिर गया। सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी केपीएस धाकड़ टीम लेकर किसान रामसिंह गुर्जर के खेत पर पहुंचे। यहां दोपहर 12 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रस्सियों की सीढ़ियां बनाईं और बीच में चारपाई बांधी गई। एक तरफ से रस्सी की सीढ़ी बांधी और दूसरी तरफ टीम खड़ी रही। तेंदुआ खटिया पर बैठ गया, टीम रस्सी खींचने लगी। तेंदुआ ऊपर आया और छलांग लगाकर जंगल की तरफ भाग गया।