भोपाल। स्पाइस जेट की भोपाल से सूरत तक उड़ान अब बंद नहीं होगी। कुछ समय पहले इस उड़ान की बुकिंग 29 मार्च के बाद की तारीखों में नहीं की जा रही थी। अब 29 मार्च एवं इसके बाद की तारीखों में भी बुकिंग की जा रही है। इस उड़ान में प्रारंभिक किराया 2894 रूपए लिया जा रहा है। उड़ान संख्या एसजी 3721 भोपाल से शाम 5.45 बजे रवाना होकर शाम 7.55 बजे उदयपुर पहुंचगी। यही उड़ान उदयपुर से शाम 7.15 बजे सूरत के लिए टेकऑफ होगी। उड़ान रात्रि 8.50 बजे सूरत पहुंचेगी। इंडिगो ने भी भोपाल से सूरत तक स्लॉट लिया है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। सूरत तक जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होने के कारण इंडिगो की उड़ान प्रारंभ होने की संभावना कम है।
भोपाल-सूरत उड़ान अब बंद नहीं होगी, 29 मार्च के बाद भी बुकिंग
• ANWAR KHAN