भंडारा खाने गया परिवार, चोर ले गए एक लाख की नगदी और 80 हजार के जेवरात

भिंड / सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोविंद नगर में मंगलवार-बुधवार रात को अज्ञात चोर एक सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी चुराकर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस के अनुसार गल्ला व्यापारी छुन्ना पुत्र बड़ेलाल शिवहरे निवासी गोविंद नगर मंगलवार को परिवार सहित अपने मुराजगंज उप्र में अखंड रामायण का भंडारा खाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान मंगलवार-बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर अंदर आए, घर सूना होने के कारण उन्होंने आराम से हर कमरे की तलाशी लेते हुए अंदर वाले कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपए नगदी और 80 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। 
कॉलोनी के लोगों ने बताया
बुधवार जब कॉलोनी के लोगों ने गल्ला व्यापारी छुन्ना शिवहरे के घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी मोबाइल द्वारा छुन्ना को दी। जिसके बाद व्यापारी परिवार सहित भिंड लौटकर आए। उन्होंने देखा कि अंदर वाले कमरे में सामान जमीन पर बिखरा होने के साथ अलमारी में रखे रुपए और जेवरात गायब थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बताया।