भजिया पार्टी और घर में पापड़ बनाकर बिताया दिन

ग्वालियर। जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने 14 घंटे अपने घरों के अंदर ही बिताए। इस दौरान लोगों ने समय काटने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाएं किसी ने भजिया पार्टी की और बच्चों के साथ खेल खेले। जबकि किसी ने फुर्सत के दौरान अन्य कार्य भी निपटा लिए। जनता कर्फ्यू के दौरान थाटीपुर नेहरू कॉलोनी में रहने वाले बीएमएस डॉक्टर दिनेश भार्गव अपने परिजनों के साथ दिनभर घर पर ही रहे। घर पर समय बिताने के लिए दिन भर अलग-अलग कार्य किए। दोपहर में भजिया पार्टी हुई। इसके बाद वह अपने बच्चों आयुष व आयुषी व धर्मपत्नी ऋृतु भार्गव के साथ कैरम खेलते रहे। वहीं दूसरी ओर गोले का मंदिर निवासी सीमा भूपेन्द्र सिंह ने अपने परिजनों के साथ घर पर आलू के चिप्स बनाए।