भांडेर में खुले बाजार को कराया बंद, सीमाएं हुई सील

भांडेर। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने भांडेर में पहले से ही जारी धारा 144 का सोमवार को कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने दोपहर दो बजे के बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रशासक एसडीएम भांडेर अशोक कु मार चौहान के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गों से फ्लेग मार्च निकाला। इसमें एसडीओपी भांडेर मोहित कु मार यादव, प्रभारी तहसीलदार भांडेर नीतेश भार्गव, सीईओ जनपद पंचायत भांडेर ऑफिसर सिंह गुर्जर, सीएमओ नपं भांडेर राजीव जैन, थाना प्रभारी भांडेर वेदेंद्र सिंह कु शवाहा, आदि सहित नपं और भांडेर थाने का बल मौजूद रहा। सोमवार को पुलिस और नपं की मुनादी के बावजूद लोगों की आवाजाही बढ़ती देखी गई। वहीं तहसील कार्यालय से पटेल चौराहा, हनुमंतपुरा, पोस्ट ऑफिस मार्ग आदि जगहों पर खुली दुकानों को बंद कराया। वहीं 31 मार्च तक स्थिति में कड़ाई से पालन कराने के लिए नगर से सटी भांडेर-मोठ मार्ग सायपुर बस स्टैंड यूपी-एमपी सीमा और बिछौंदना चौकी यूपी-एमपी सीमा को सील करने के निर्देश दिए।