बेटी की शादी किसी और से करवाने का बना रहे थे दवाब, मना किया तो पिता को पीटा

इंदौर / लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर दो आरोपियों कि खिलाफ मारपीट का कसे दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि आरोपी उसके पति से बेटी की शादी किसी और युवक से करवाने का कह रहे थे। जब उसने विरोध किया तो उसे पीट दिया था। लसूड़िया पुलिस ने राहुल गांधी नगर में रहने वाले बबलू पिता सुखदेव और उसके भाई शुभम के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रविवार रात को उसके घर आए और बोले की तुम्हारी बेटी की शादी वीरेंद्र से क्यों नहीं करवाते। इस पर बेटी के पिता ने उन्हें कहा कि मेरी मर्जी जहां मुझे और मेरी बेटी को अच्छा लगेगा, हम वहां पर शादी करेंगे। इस पर आरोपियों ने लड़की के पिता को पीटना शुरू कर दिया। उनके और भी साथी आ गए और धमकाने लगे। बीच-बचाव करने के लिए लड़की भी आई तो उस पर भी हमला कर दिया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।