भोपाल । भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित योजनांतर्गत सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस क्रिस्प द्वारा भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट सीएनसी ऑपरेटर, दो एवं तीन पहिया वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव, चार पहिया वाहनों की मरम्मत एंव रखरखाव तथा ट्रेक्टर की मरम्मत एवं रखरखाव विधाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय है एवं प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने एवं भोजन का व्यय क्रिस्प द्वारा वहन किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बेरोजगार युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण