बस को रुकवाकर की बाहर से आ रहे यात्रियों की जांच

दतिया। गोराघाट पुलिस ने ग्वलियर की और से आ रही एक बस को रुकवाकर यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाकर जांच करवाई। पॉजिटिव नहीं मिलने पर सभी को घरों में रहने की सलाह दी। जानकारी के अनुसार तमाम रोकने के बाद एक बस को गोराघाट पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान पता चला, कि उक्त बस छतरपुर के लिए जा रही है। इसमें सभी यात्री दिल्ली व अन्य जगहों से मजदूरी करके वापस अपने घरों के लिए जा रहे थे। बस में तकरीबन 60 से 70 से सवारी सफर कर रही थी। इसमें तकरीबन 21 यात्री दतिया के भी थे। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। कोरोना टीम प्रभारी डॉ. जयभारत सिंह, डॉ. एसएन शाक्य, वीरेंद्र सिंह, पुलिसकर्मी एएसआई भूपेंद्र सिंह जाट, आरक्षक हरीश मिश्रा, राजकुमार शाक्य के निर्देशन में कोरोना की पूरी जांच की गई। पॉजिटिव न मिलने पर उन्हें घरों की ओर रवाना कर दिया।