बंटी कौरव का निधन

खूजा । ग्राम सोहन निवासी समाजसेवी मानसिंह कौरव के अनुज लाखनसिंह बंटी कौरव 54 का निधन हो गया। कौरव के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कौरव के असमय निधन पर क्षेत्रीय किसान नेता रामकिंकर सिंह गुर्जर, मंगल सिंह कौरव एडवोकेट, राजेश शर्मा, बसंत शर्मा, हरीमोहन सरपंच आदि ने शोक व्यक्त किया है।