सेंवढ़ा। कोरोना वायरस को लेकर सेंवढ़ा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में खौफ का माहौल बना है। धारा 144 के तहत कलेक्टर रोहित कुमार सिंह द्वारा किराना, दूध, सब्जी और मेडिकल छोड़ अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे। नगर में केवल मेडिकल, क्लीनिक को किराना एवं दूध विक्रेताओं ने भी दोपहर में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। परिस्थति को देखते हुए शादी समारोह एवं नवदुर्गा में होने वाले सगाई आदि कार्यक्रमों के स्थगन की अनेक सूचनाएं सोशल मीडिया पर आती रहीं। स्थानीय बाईपास के पास प्रेतबाबा के स्थान पर 25 मार्च से होने वाली भगवत कथा को भी निरस्त कर दिया है। कथा पारीक्षत वीरेंद्र चौधरी ने इसकी सूचना सार्वजनिक की। अन्य स्थानों की बात करें। पंडोखर में होने वाले वार्षिक श्रीराम महायज्ञ के कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है। अमावस्या पर यहां लगने वाला मेला भी अब नहीं लगेगा। नगर के सभी देवी मंदिरों में पूर्व से ही सभी प्रकार के अनुष्ठान और कन्या भोज आदि स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं देर शाम तक सूनी सड़कों पर इक्का दुक्का निकले लोग वायरस को लेकर गंभीर दिखे। थरेट के किराना व्यवसाई नीलम गुप्ता ने पुलिस पर किराना बंद करवाने का आरोप भी लगाया।
बंद रहे बाजार, किराना व्यवसाईयों ने रोक के बगैर बंद रखी दुकानें
• ANWAR KHAN