बैरागढ़ बाजार बंद, पुलिस सख्त हुई, सड़क पर निकले लोगों को घर भेजा

संत हिरदाराम नगर । कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार को बैरागढ़ बाजार पूरी तरह बंद रहा। कपड़ा, बर्तन, सराफा और थोक किराना बाजार में सन्नाटा छाया रहा। लोकडाउन के दौरान बाजार में घूम रहे लोगों को पुलिस ने रोक कर घर भेजा। कई लोगों को पुलिस थाने भी ले गई। बाजार में लगातार दूसरे दिन सन्नाटा नजर आया। नेहरू क्लाथ मार्केट, लक्ष्मी कपड़ा मार्केट, मुखर्जी मार्केट एवं बस स्टेंड जैसे थोक बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली थी। बर्तन बाजार में बरसों के बाद ऐसा सन्नाटा नजर आया। सर्राफा बाजार की रौनक भी गायब थी। किराने की थोक दुकाने बंद रहीं। प्रोटीन, दूध एवं जरूरी सामान की दुकानें जरूर खुली थीं। दवाओं की दुकानें भी खुली रहीं पर ग्राहक नदारद थे। अधिकांश लोग घरों से ही नहीं निकले। कुछ युवक बाइक पर घूमते नजर आए। ऐसे लोगों को पुलिस ने रोक पर घर जाने की समझाइश दी।


चंचल रोड पर हवा में लाठियां चलाई


बैरागढ़ में सर्वाधिक आवाजाही वाले चंचल रोड पर सुबह एवं शाम के समय वाहन आसानी से नहीं निकल पाते लेकिन सोमवार को स्थिति इसके ठीक उलट थी। पूरी सड़क सुनसान नजर आई। सुबह के वक्त कुछ समय के लिए यहां एक साथ कई लोग आ गए। पुलिस ने हवा में लाठियां चलाकर उन्हें घरों की ओर रवाना किया। बिना कारण बाजार में घूम रहे कई लोगों के पुलिस ने थाने में बिठाकर रखा।


 

फंदा टोल नाके पर वाहनों की लंबी कतारें


लाकडाइन के कारण भोपाल की सीमाओं को सील कर दिया गया। इंदौर एवं सीहोर आने-जाने वाले वाहनों को फंदा टोल नाके पर रोक दिया गया। यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने फल-सब्जी, दूध, गैस सिलेंडर एवं एंबूलेंस आदि वाहनों को ही आने-जाने दिया। बाकी वाहनों को रोक दिया गया। खजूरी-भौंरी बाइपास रोड पर बैरिकेटिंग कर दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया। एसडीओपी दीपक नायक के अनुसार बैरागढ़ संभाग के बैरागढ़, खजूरी एवं परवलिया थाना क्षेत्र में लाकडाइन के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने लोगों को जागरूक कर घर भेजा।