ग्वालियर। रात 2 बजे गेट पर खटखटाने की आवाज सुनकर 20 वर्षीय युवक ने दरवाजा खोला तो उस पर दो युवकों ने चाकू अड़ा दिया। उसे अंदर ले गए उसके साथ दुष्कृत्य किया। घटना बहोड़ापुर के लक्ष्मण तलैया इलाके में शनिवार-रविवार दरमियानी रात की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दुष्कृत्य का मामला दर्ज कया है। बहोड़ापुर थानाक्षेत्र स्थित लक्ष्मण तलैया निवासी 20 वर्षीय युवक के घर पर शनिवार-रविवार दरमियानी रात 2 बजे किसी ने दरवाजा बजाया। जब युवक ने दरवाजा खोला तो पास ही रहने वाले आनंद पाल और माधो गुर्जर खड़े थे। उनके हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू था। दरवाजा खोलते ही दोनों ने सीने पर चाकू अड़ाकर दिया। फिर दरवाजा बंद कर युवक के साथ बारी-बारी से दुष्कृत्य किया। इसके बाद धमकाते हुए कहा कि यदि किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपित भाग गए। पीड़ित ने डायल 100 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को थाना लाकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बहोड़ापुर थाना पुलिस ने किया धारा 377 के तहत मामला दर्ज