ग्वालियर। बाबड़ी में शनिवार की शाम को रिंकू राठौर का शव उतरता मिला है। कुएं में रिंकू का शव पड़े होने की सूचना पनिहार थाना पुलिस को उसके भाई ने दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कुए में से रिंकू के शव को बाहर निकालकर डेड हाउस पहुंचाया। रिंकू बाबड़ी में गिरा है कि, या फिर उसने कूंदकर आत्महत्या की है। इसका पता लगाने के लिए पुलिस पड़ताल कर रही है। पनिहार थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम को सूचना मिली कि रिंकू(30वर्ष) पुत्र मांगीलाल राठौर का शव कुएं में पड़ा है। पुलिस ने कुए में शव को बाहर निकालने के बाद रविवार को परिजनों को मौजूदगी में उसका पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया। मृतक मजदूरी करता था। रिंकू बाबड़ी में कैसे गिरा, इसका पता लगाने के लिए पड़ताल की जा रही है।
बावड़ी में युवक का शव उतरता मिला
• ANWAR KHAN