बाजारों के साथ शहर के होटल भी रहे सूने

ग्वालियर। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू के दौरान बाजार, मॉल के साथ शहर के बड़े होटल भी सूनसान दिखाई दिए हैं। रविवार सुबह से लेकर शाम तक सिटी सेंटर में होटल सेंट्रल पार्क, लैंड मार्क एनएक्स सहित अन्य होटल एंड रेस्टोरेंट में सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों में यहां दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पर कोरोना का खौफ होटल व्यवसाय पर भी दिखा। यही नजारा शहर के स्टेशन बजरिया, नई सड़क स्थित छोटे रेस्टोरेंट पर भी दिखा।