भोपाल । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिथि शिक्षकों ने शाहजहांनी पार्क में मप्र सरकार की अर्थी जलाकर विरोध किया। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति का जन सत्याग्रह 77 दिन से जारी है। महिला अतिथि शिक्षकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अपना दुपट्टा जलाकर भी विरोध दर्ज कराया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने बताया कि सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों की कर्मचारी आयोग के साथ बैठक होगी, जिसमें अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नीति बनाकर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा॥ उन्होंने कहा कि सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक सड़क पर उतरकर शासन की अर्थी निकालेंगे। वहीं, संगठन के संस्थापक पीडी खैरवार ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के हित में निर्णय नहीं होने तक जन सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा दीपक बावरिया, मंत्री सज्जान सिंह वर्मा भी अतिथि शिक्षकों के पक्ष में बयान दे चुके हैं। खैरवार ने बताया कि पुलिस प्रशासन के माध्यम से सरकार ने अपील की है कि हम सरकार का विरोध न करें। लेकिन हमार कहना है कि सरकार बजट सत्र से पहले हमारे हित में निर्णय करे। रविवार को सत्याग्रह का नेतृत्व अनीता हरचंदानी, प्रीति चौबे, लता प्रजापति, रश्मि दुबे, ममता जैन, मौनी श्रीवास्तव, कीर्ति त्रिपाठी, बलवीर सिंह रघुवंशी, रविशंकर दहायत, रामनारायण मेहरा, सुनील पटेल ने किया।
अतिथि शिक्षकों ने निकाली मप्र सरकार की अर्थी