सेवढ़ा । कोरोना वायरस के कारण मंगलवार को सेवढ़ा नगर में पूरी तरह बंद रहा। चारों ओर पसरे सन्नाटे से लगता था कि इस वायरस ने आम जिंदगी को पूरी तरह प्रभावित कर रखा है। जिला प्रशासन की हिदायत के बाद वैसे तो पूरा बाजार बंद है, पर कुछ किराना व्यवसाई एवं इक्का दुक्का अन्य दुकानें ही खुली दिखी। बाजार में लोगों की उपस्थिति न के बराबर रही। बैंकों में 2 बजे के बाद ताले डल गए। वहीं सिविल अस्पताल में हर रोज मरीजो की संख्या बढ़ रही है। कुल 220 की ओपीडी में हर दूसरा मरीज जुकाम खांसी और बुखार का है। शुरूआती दिनों में जहां लोग कोरोना को लेकर लोग अधिक गंभीर नहीं थे, पर ग्वालियर एवं शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद चिंता में नजर आए। आमतौर पर मंगलवार की शुरूआत सेंवढ़ा बसस्टैंड पर उन गाड़ियों की भरमार के साथ होती है जो कि प्रसिद्ध दंदरउआ धाम दर्शनों हेतु लोगो को ले जाती हैं। सेंवढ़ा से होकर हजारों लोग दंदरौआ जाते है। मंदिर के पट बंद रहने एवं वाहनों की आवाजाही पर रोक का असर बस स्टैंड पर दिखा। प्रशासन ने दूध एवं उससे बने उत्पाद के लिए छूट दी है। सब्जी और फल के ठेले लेकर लोग अवश्य निकले। उन्हीं की मौजूदगी ने बसस्टैंड पर कुछ चहल पहल बढ़ा दी।
2 बजे डले बैंक में ताले
बैंकों का समय बदलकर अब दोपहर 2 बजे का रह गया है। इस समय में भी केवल लेनदेन एवं चैक संबंधी काम हो रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक की सेंवढ़ा शाखा में बैंक के बाहर साबुन और सेनटराइजर रखा गया है। ग्राहकों को हाथ धोकर अंदर आने के निर्देश हैं। हालांकि अंदर ग्राहकों की संख्या काफी कम थी। लोगो से दूरी बनाने के लिए एक रस्सा बांधा गया था। वहीं एसबीआई में भी 2 बजे ग्राहकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।
एडवाइजरी नहीं मान रहे लोग
शासन ने सामान्य रोगियों को घर पर ही उपचार लेने अधिक जरूरी नहीं होने पर अस्पताल न जाने का आव्हान किया है। ताकि अस्पताल में भीड न लगे। पर रोज ही अस्पताल की ओपीडी बढ़ती जा रही है। यहां आने वाला हर दूसरा मरीज जुकाम खांसी और बुखार का है। मंगलवार को 220 ओपीडी हुई। यहां पदस्थ दोनों चिकित्सक डॉ. नरेंद्र शर्मा एवं डॉ. नवीन नागर पूरे समय अस्पताल में मौजूद रहे। चिकित्सकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन लोगों को लेकर है जो कि दूसरे शहरों से लौटकर सेवढ़ा आए है। उनको लेकर आमलोगों की ंचिंता यह है कि कहीं वह संक्रमित न हों और इस बारे में दर्जनों फोन उन मरीजों की जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।