अष्टद्रव्य से किया भगवान का पूजन

ग्वालियर । सिद्घचक्र महामंडल विधान में अष्टद्रव्य से भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान पर शांतिधारा अर्पित की गई। सिद्घचक्र महामंडल विधान के अंतिम दिन 1024 अर्घ्य अर्पित किए गए। इस अवसर पर एनके जैन, राकेश जैन, सतीश जैन, बीकेडी जैन, अनिल जैन, प्रशांत जैन आदि उपस्थित थे। इस दौरान इंद्र बने भक्तों ने नृत्य किया। साथ ही भजनों की प्रस्तुतियां भी दीं। वहीं सोमवार को सुबह 10 बजे विधान के समापन अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा दीनानाथ की बगीची से प्रारंभ होकर मुरार जैन मंदिर पहुंचेगी। वहां पर विश्वशांति की कामना से महायज्ञ किया जाएगा।