अंचल में दो के स निकलने के बाद भी स्थानीय प्रशासन का ढीला रवैया

दतिया। अंचल के शिवपुरी और ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एक ओर जहां पर शिवपुरी में कर्फ्यू लगा दिया गया है तो वहीं ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन भी सड़कों पर उतर आए है लेकि न अभी तक इसका कोई खास असर दतिया में देखने को नहीं मिला। यहां पर दोपहर बाद आराम से लोग बाजार में निकल रहे है जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं। इसके साथ ही यहां पर लगने वाली सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ रही है इस पर भी प्रशासन का कोई खास ध्यान नहीं है। हालांकि मंगलवार को एसपी अमन सिंह राठौर सड़कों पर उतरे और उन्होंने लोगों से अपने ही घरों में रहने की बात कही। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश भर में अलर्ट बना हुआ है। वहीं लगातार लोगों को समझाइस दी जा रही है कि वह अपने घरों के अंदर रहे और बाहर नहीं निकले, लेकि न इसके बावजूद भी दतिया के लोगों पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। मंगलवार को शहर में दोपहर के बाद अनेक लोग बाजार में घूमते हुए देखे गए, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं मिला। वहीं पुलिस की ओर से हालांकि शहर के अंदर नाकाबंदी भले ही कर दी गई है, लेकि न इसके बावजूद भी लोगों पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। इस संबंध में कलेक्टर रोहित सिंह ने बताया हमारी ओर से सतक प्रयास कि ए जा रहे हैं।


 

पॉजिटिव निकले तो एसपी भी सड़कों पर उतरे


ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना से पीड़ित निकलने के बाद मंगलवार को एसडी अमन सिंह राठौर शहर की सड़कों पर उतरे और जहां पर दुकाने खुली हुई थी। उन्हें बंद कराया। इसके साथ ही उनकी ओर से शहर के लोगों को समझाया गया कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकले। इसके साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों से भी कहा कि वह अपनी दुकानों पर भीड़ को जमा नहीं होने दे।


 

ऑटो चल रहे, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं


एक ओर जहां पर सभी ऑटो, बस और ट्रेने तक रद्द कर दी गई है तो वहीं मंगलवार को शहर में करीब 50 से अधिक ऑटो सवारियों को बैठाते हुए सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही कई ऑटो संचालक सवारियों को बैठाकर गांवों तक ले गए। हालांकि शहर के अंदर आने वाले ऑटो के पहियों की हवा पुलिस की ओर से जरुर निकाली गई, लेकि न शहर के आस-पास चलने वाले ऑटो पर कि सी प्रकार की कोई पाबंदी देखने को नहीं मिली।


रेलवे स्टेशन पड़ा सुनसान, अधिकारियों ने कि या निरीक्षण


शहर के रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस अधिकारियों की ओर से निरीक्षण कि या गया। हालांकि ट्रेनों के बंद होने के चलते स्टेशन पर कि सी प्रकार की कोई भीड़ देखने को नहीं मिली। शहर से जुडी बाहरी सीमाओं पर आने जाने वाले लोगों की कि सी प्रकार की कोई जांच नहीं की जा रही है, जबकि दतिया से झांसी और झांसी से दतिया की ओर कई बार लोगों का आना जाना लगा हुआ रहता है।


बैंक कर्मचारियों की अच्छी पहल


कोरोना वायरस के चलते शहर के शासकीय विभागों में छुट्टी कर दी गई है। तो वहीं बैंक खुली हुई है, लेकि न यहां पर बहुत की कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बैंक कर्मचारियों की ओर से बैंक के बाहर सेनेटाइजर रखा गया है। वहां पर गार्ड लगा दिया गया है। जैसे ही कोई ग्राहक अंदर आता है तो उससे सबसे पहले अपने हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है।


खुलेआम करता रहा घुड़सवारी


शहर में धारा 144 लगी हुई है। इसके साथ ही पुलिस की ओर से सभी लोगों से बार-बार आग्रह कि या जा रहा है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलें, लेकि न इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं। वहीं मंगलवार को शहर के बाजार में एक युवक घोड़े पर घुड़सवारी करते हुए जाते हुए देखा गया। पुलिस के सामने भी यह युवक कई बार निकला, लेकि न कि सी ने भी उसे अभी तक नहीं रोका।


सब्जी मंडी में लग रही भीड़, रोकने वाला कोई नहीं


शहर के सब्जी मंडी में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग सब्जी खरीदने के लिए दुकानदारों के चारों ओर घेर लेते है, लेकि न यहां पर देखने वाला कोई नहीं है, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी है और यह छूने से फै लती है इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।


इनका कहना है


शहर में लोग अपने घरों के बाहर नहीं निकले इसके लिए सभी लोगों से आग्रह कि या गया है। जहां तक सब्जी मंडी में भीड़ लगने की बात है हमारी ओर से पूरी व्यवस्था की जाएगी कि दुकानों और सब्जी मंडी में लोग घड़े नहीं रहे। 31 मार्च तक शहर बंद रहेगा और के वल जरुरत मंद दुकाने ही खोली जाएंगी।


 


रोहित सिंह, कलेक्टर दतिया