अभियान से जुड़े शहरवासी, कंडों की होली जलाने की ली शपथ

ग्वालियर । होलिका दहन के लिए नया बाजार, सराफा आदि क्षेत्रों में कंडों की होली सजना शुरू हो गई हैं। वहीं छोटी होलियों के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कंडों और गुलरियों की मालाओं की बिक्री हो रही है। कायस्थ समाज ने भी अभियान से जुड़कर कंडों की होली जलाने की शपथ ली है। इस बार होलिका भद्रा रहित रहेगी और ध्वज व गजकेशरी योग में होलिका का दहन होगा। ज्योतिषाचार्य एचसी जैन के अनुसार इस बार होलिका दहन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। होलिका दहन सोमवार पूर्णिमा तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, ध्वज एवं गजकेसरी योग में दहन का समय रहेगा। सोमवार को भद्रा दोपहर 1ः12 बजे समाप्त हो जाएगी। होलिका दहन करने का समय गोधूलि बेला में प्रदोष काल सूर्यास्त समय 6ः22 से 8ः49 बजे तक श्रेष्ठ है। इस समय चर की चौघड़िया का समवेश भी रहेगा, जो अति उत्तम है।


 

कायस्थ समाज ने ली शपथ


चित्रगुप्तधाम कायस्थ छात्रावास दौलतगंज में कायस्थ समाज का 45वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस परिचय सम्मेलन में काफी संख्या में युवक-युवती व उनके परिजन शामिल थे। इस अवसर पर जीडीए के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, टीएस सक्सेना, अशोक निगम, राजेश्वर राव, नूतन श्रीवास्तव आदि ने सभी अभियान से जोड़कर कंडों की होली जलाने की शपथ दिलाई।


 

सहज मार्ग ने ली कंडों की होली जलाने की शपथ


अभियान 'आओ जलाएं कंडों की होली' से जुड़कर सहज मार्ग ग्वालियर के सदस्यों ने संकल्प लिया है कि वह अपने-अपने मोहल्लों में जाकर लोगों से कंडों की होली जलाने का आग्रह करेंगे। साथ ही वह खुद भी कंडों की होली ही जलाएंगे। शपथ लेने वालों में गोविंद सिंह परिहार अध्यक्ष मध्यप्रदेश युवा संगठन, संतोष यादव, चैन सिंह राजपूत, उमेश दीक्षित, कपिल भार्गव एवं अविनाश चौधरी आदि शामिल थे।