भिंड। शहर में कोरोना वायरस को लेकर अभिभाषक संघ की बैठक आयोजित की गई हैं। बैठक की अध्यक्षता अभिलाखसिंह भदौरिया ने कही। बैठक के दौरान श्री भदौरिया ने कहा किकोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे भारत सहित विश्व के कई देशों के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा वायरस को महामारी घोषित किया गया हैं। श्री भदौरिया ने कहा किजिला न्यायालय में पक्षकार भारी संख्या में पेशियों पर उपस्थित हो रहे हैं। जिससे न्यायालय परिसर में वायरस के संक्रमण के फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। इस कारण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हैं, किजिला न्यायाधीश, अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी, नगर पालिका सीएमओ को आवेदन देकर न्यायालय परिसर में गुणवत्तापूर्ण सेनेटाइजर व मास्क आपात मुख्यमंत्री राहत कोष से समस्त स्टाफ व समस्त अभिभाषकों को उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। साथ ही न्यायालय परिसर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित अस्पताल की टीम की ड्यूटी लगाए जाने की भी मांग की गई हैं। इस मौके पर गजेंद्रसिंह कुशवाह, अमृतपालसिंह बघेल, विनीत मिश्रा, अखिलेशसिंह भदौरिया, महेशसिंह नरवरिया, उपेंद्रसिंह कुशवाह, शैलेंद्रसिंह भदौरिया, रघुनायकसिंह भदौरिया के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
अभिभाषक संघ की बैठक आयोजित
• ANWAR KHAN