अब मजाक नहीं लॉकडाउनः आज से जो तोड़े वो झेलेगा, एक्शन में पुलिस-प्रशासन

ग्वालियर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का लॉकडाउन अब अपील और आग्रह की हद तक नहीं होगा। मंगलवार को टोटल लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर एक्शन मोड में रहेंगे। कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने के आदेश होने के बाद भी सवारी वाहनों से लेकर पब्लिक मूवमेंट नहीं थम रहा है जिससे निपटने के लिए अब साफ निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब लॉकडाउन तोड़ने वालों पर धारा-188 में बिना समझाइश केस दर्ज किया जाएगा। सोमवार को लॉकडाउन के बाद भी शाम के समय आवाजाही ज्यादा बढ़ गई और बेकाम लोग सड़कों पर पैदल व वाहनों में दिखे, इसी कारण अब धारा-144 के आदेश को सख्ती से मंगलवार से पालन कराया जाएगा। संभागायुक्त और आईजी ने बैठक कर लॉकडाउन का पालन हर हाल में कराने के निर्देश अफसरों को भी दिए।ज्ञात रहे कि कोरोना के संक्रमण को कंट्रोल करने के मकसद से रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी जो कि पूर्णतः बंद रहा। यह लोगों को घरों में रहने के लिए शुरूआत बतौर अपील थी जिसके बाद लॉकडाउन करने के आदेश 24 मार्च तक कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी किए थे। सोमवार को इस लॉकडाउन में दोपहर तक स्थिति ठीक थी और पूरी तरह बंद दिख रहा था लेकिन धीरे धीरे अत्यावश्यक दुकानों के नाम पर परचून-ठेले सड़कों पर दिखने लगे और आवाजाही भी शुरू हो गई। पुलिस ने कई जगह रोकटोक और सख्ती करने का प्रयास किया लेकिन लोगों पर इसका खास असर नहीं था। इसी कारण अब सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने की रणनीति बनाई गई है।


 

डरिए ,समझिए, घर रहिएः वरना जेल ही जाएंगे


कोरोना जैसी महामारी की गंभीरता समझिए, डरिए और घर में ही रहिए। जरूरी चीजों की सप्लाई चालू है इसलिए घबराने की कोई बात नहीं। इतनी खराब स्थिति समझने के बाद भी जो लोग नहीं समझ रहे हैं,उनको लेकर जिला प्रशासन हैरानी में है। ग्वालियर में ऐसे लोगों के लिए ही मंगलवार से सख्ती की जा रही है जो खुद की जान के साथ साथ दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ पर उतारू हैं। कलेक्टर ने धारा-144 में आदेश जारी किए हैं जिसके बाद अब लॉकडाउन ब्रेक पर संबंधित थाने में 188 के तहत केस दर्ज कराया जाएगा।


 

सड़कों पर सख्त रोक-टोक, वजह नहीं तो कार्रवाई


सड़कों पर पुलिस अब आपको मंगलवार से रोकेगी। जो अगर अत्यावश्यक सेवा के लिए निकला है तो उसे आधार बताते हुए यह बताना होगा कि कहां जा रहा है। अगर वजह वाजिब नहीं निकली तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल कार्रवाई कराएंगे। सड़कों पर सिर्फ वही निकल पाएगा जो वाकई इमरजेंसी मोड में घर से निकला है। इसके अलावा कहीं भी देहरी पार खड़े होने नहीं दिया जाएगा।


आज से सख्ती से निपटेंगे हम


लॉकडाउन का पालन मंगलवार से सख्ती से कराया जाएगा। पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि जिलेभर में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले और प्रतिबंधित किए गए प्रतिष्ठान या अन्य खोलने वालों पर तत्काल कार्रवाई कर धारा-188 में केस दर्ज किया जाए। चिकित्सकीय सुविधाओं और संसाधनों को हम लगातार मजबूत कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर लोग गंभीरता से निर्देशों का पालन करें।


कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर


बगैर वाजिब कारण के किसी को भी नहीं सड़क नहीं निकलने दिया जाए


शहरवासियों से अनुरोध है कि कोरोना रूपी महामारी के खतरे को समझें और किसी भी सूरत में घर से नहीं निकलें। प्रशासन व पुलिस आपके सहयोग के लिए है। अगर मंगलवार को सड़कों पर कोई भी शख्स बगैर वाजिब कारण के घर से निकला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को समझा रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं।


नवनीत भसीन, एसपी