अब आज और कल लॉकडाउन,जरूरी हर चीज मिलेगी,नपेंगे न मानने वाले

ग्वालियर। दुनियाभर के लिए आफत बने कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के बाद अब ग्वालियर में दो दिन का लॉकडाउन है। जिला प्रशासन के इस लॉकडाउन में आपकी जरूरत की हर चीज आसानी से मिलेगी। कलेक्टर ने धारा-144 के तहत आदेश जारी किए हैं जिसमें व्यवसायिक,गैर व्यवसायिक सहित सरकारी-निजी हर संस्थान बंद रखा जाएगा। अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा अगर कोई दुकान-संस्थान या भीड़ दिखती है तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा और 188 के तहत कार्रवाई होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें और फोर्स गश्त करेगा। हाइवे से लेकर शहर तक कड़ी निगरानी की जाएगी।


लॉकडाउनःहल्के में लिया तो कार्रवाई


कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रविवार से मंगलवार तक ग्वालियर को लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं। पहला दिन तो जनता कर्फ्यू में शहर लॉक डाउन रहा अब दो दिन और जिला प्रशासन और पुलिस सख्ती से पालन कराएगा। इसमें सिर्फ खानपान,मेडिकल जैसी अत्यावश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी इसके अलावा सरकारी और गैर सरकारी ,व्यवसायिक,गैर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों-संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के तहत आवश्यक वस्तुएं दवा,दूध फूल,राशन,सब्जी,स्वास्थ्य सेवाएं,बिजली,पेयजल,सफाई आदि सेवाओं को छोड़ सभी को 24 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं। उल्लंघन करने पर 188 और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।



यहां आप कर सकते हैं कॉल


कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मोतीमहल में बनाया गया है। यहां 07512646605 ,2646606 , 2646607 , 2646608 नंबर हैं। इसके अलावा सिविल सर्जन ऑफिस में 2461574,सिविल सर्जन का मोबाइल नंबर 8989284181 व नोडल अधिकारी डॉ नरेश लक्षवानी का मोबाइल नंबर 9424938872 ,मेडिकल कॉलेज की डॉ नीलिमा का मोबाइल नंबर 9977641964 पर सूचना दी जा सकती है। यहां कोरोना वायरस संबंधी कोई भी सूचना दी जा सकती है।



कमांड एंड कंट्रोल सेंटरः लाइव


स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर दोपहर में नईदुनिया टीम ने जायजा लिया। यहां कोरोना वायरस को लेकर कंट्रोल रूम भी गठित किया गया है। यहां इंचार्ज वीरेंद्र शाक्य और उनकी टीम शहर से आने वाले कॉल को लगातार अटेंड कर रही थी और कमांड सेंटर में लगी स्क्रीन पर कोविड-19 वायरस के रियलटाइम डाटा को वैश्विक रूप से मॉनिटर किया जा रहा था। अलग अलग स्क्रीन पर एक पर दुनिया में कोरोना वायरस की स्थिति जिसमें ग्रसित लोग,रिकवर लोग और मृतक संख्या डिस्पले हो रही थी। दूसरी स्क्रीन पर भारत के कोरोना वायरस के आंकड़े डिस्प्ले हो रहे थे। यहां डॉ गोयल ऑन डयूटी थे जो लोगों की कॉल अटेंड कर रहे थे। कॉल कोरोना वायरस से संबंधित आ रहे थे।