आज से सांची दूध की सप्लाई एक बार, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सात लोगों पर एफआईआर

भोपाल । कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर 31 मार्च तक भोपाल में लॉकडाउन है। इसके बाद भी सोमवार को कुछ दुकानें खुलीं। पुलिस ने आदेश की अवहेलना करने पर सात दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की है। उधर, कर्मचारियों की कमी को देखते हुए भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने मंगलवार से 24 घंटे में दो बार की जगह सिर्फ एक बार सांची दूध सप्लाई का निर्णय लिया है। सामान्य दिनों में दोपहर से शाम तक व रात 2 बजे से सुबह तक दो बार सप्लाई होती है। इस तरह भोपाल सहकारी दुग्ध संघ 24 घंटे में साढ़े तीन लाख लीटर से अधिक दूध सप्लाई करता है। सोमवार को दो बार सप्लाई की गई। इसमें दूध को छोड़कर दूध से बने कुछ उत्पादों की सप्लाई में कटौती कर दी है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार से उत्पादों की सप्लाई और कम की जाएगी। हालांकि, सांची दूध की सप्लाई में अभी कमी नहीं आएगी। इसके लिए सुबह व शाम की मांग को एक मुश्त कर एक बार में पूरी सप्लाई देने की योजना है। संघ ने यह निर्णय प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों की कम संख्या को देखते हुए लिया है।


 

आज से दुकानों खुलने पर और सख्ती


लॉकडाउन आदेश का उल्लघंन करने वाले सात दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। निर्देश दिए गए थे कि लॉकडाउन के दौरान शहर में दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके बावजूद चार थाना क्षेत्रों में दुकानें खोलकर शासकीय आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था। इससे पहले पांच रेस्टोरेंट पर एमपी नगर थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मंगलवार से आदेश की अवहेलना पर और कड़ी कार्रवाई हो सकती है। अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार बालाजी स्वीट्स के मालिक सुबोध गुप्ता और नरेला रोड स्थित दुकान के मालिक ज्ञानेंद्र शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


 

ढाबा मालिक पर एफआईआर


लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करने पर ईंटखेड़ी इलाके में अर्बन ढाबा अयोध्या बाईपास के मालिक आजाद सिंह ठाकुर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है।


कोलार में तीन एफआईआर


कोलार थाना क्षेत्र के सर्वधर्म कॉलोनी स्थित दुकान के संचालक राहुल जागड़े, सर्वधर्म स्थित टॉप इन टाउन डायरेक्टर शुभम मिश्रा, प्रकाश देवनानी एवं वृंदा प्रोटीन के मालिक महेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इधर, अशोका गार्डन में दुकान संचालक कामता प्रसाद के खिलाफ एफआईअरार दर्ज करने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने अपील की है कि लॉकडाउन आदेश का पालन करें एवं कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।


संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार, पीड़िता के संपर्क में


आए 157 लोगों को घर में रहने की सलाह


भोपाल में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिली युवती व उसके पिता के संपर्क में आए 157 लोगों की अभी तक पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। फोन कर इन्हें अपने घर में ही अलग रहने को कहा जा रहा है। युवती के पिता के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की मदद भी ले रहा है। उधर, भोपाल से सोमवार को छह संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट देर शाम तक नहीं आई थी। शहर में 202 संदिग्धों को उनके घरों में आईसोलेशन (अलग) में रहने की सलाह दी गई है।