ग्वालियर । दुनियाभर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते आईटीएम यूनिवर्सिटी ने भी क्लासेस और एग्जाम्स को 31 मार्च तक स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स का कीमती समय बर्बाद न हो और वो घर बैठे ही आसानी से लैक्चर अटैंड कर अपनी पढ़ाई कर सकें, इसके लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी ने उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई है। यूनिवर्सिटी ने मूडल 'लेटफार्म पर एक लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) लॉन्च किया है। यह नई सुविधा स्टूडेंट्स को ओवरऑल लर्निंग सिस्टम प्रदान करती है। जो सिलेबस, लेसन 'लान, एक्टिविटी 'लान्स, पीबीएल, लेक्चर, नोट्स, लेबोरेट्री मैन्युअल और इंस्ट्रक्धान आदि स्अूडेंट्स तक पहुंचाने में मदद कर रही है। यूनविर्सटी के कुलपति प्रो. डॉ. कमलकांत द्विवेदी ने बताया इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूनिवर्सिटी के सभी विभागों की फैकल्टीज अपने लेक्चर रोजाना उस पर अपडेट कर रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर से स्टडेंट्स टेस्ट दे सकते हैं। खासकर वेबीनार से फेकल्टी अपने लेक्चर दे रही हैं, स्टूडेंट्स खुद को रजिस्ट्रर कर उसे ऑनलाइन अटैंड कर रहे हैं। उसके रिकॉर्ड होने के कारण बार-बार उस लेक्चर को सुनने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। वे असाइनमेंट भी जमा कर सकते हैं। इस लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम में स्टूडेंट्स, फैकल्टीज और एडमिनिस्ट्रेशन के तीन अलग-अलग मॉड्यूल बनाए गए हैं।
7000 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड
आईटीएम यूनिवर्सिटी के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम 'लेटफर्म पर 7000 से अधिक यूजर्स यानि स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड है। स्टूडेंट सब्जेक्ट टीचर्स द्वारा अपलोड किए गए कोर्स मटेरियल को देख और डाउनलोड कर सकते है। उनसे सवाल कर सकते हैं और टेस्ट में भी भाग ले सकते हैं। खास बात यह है कि स्टूडेंट्स को अपने घरों से क्लासेस के रेगुलर सेक्शंस लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है। आईटीएम यूनिवर्सिटी की फैकल्टी सक्रिय रूप से घरों से काम कर रहे हैं। स्टूडेंट्स को गाइड करने के लिए विभिन्न इलेक्ट्रनिक मोड के माध्यम से स्टूडेंट्स के कॉन्टेक्ट में हैं। साथ ही सुनिश्चित करते हैं कि स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट्स से कनेक्टेड रहें और अपने समय का सदुपयोग करें।