ग्वालियर । पेटीएम केवायसी के लिए एक एप डाउनलोड कराकर ठग एक व्यवसायी के खाते से 85 हजार रुपये ठग ले गए। ठगी गई रकम 3 किस्तों में निकाली है। ठगों ने पेटीएम केवायसी अपडेट के लिए कॉल किया फिर ठगा। घटना 3 दिन पूर्व मुरार की है। पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उपनगर मुरार निवासी निहार पंजवानी व्यवसायी हैं। व्यवसाय में लेनदेन के लिए वह कई ई-वॉलेट यूज करते हैं। तीन दिन पहले उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पेटीएम का मैनेजर बताते हुए कहा कि आपका पेटीएम केवायसी अपडेट नहीं हुआ है। ऐसे में पेटीएम बंद हो जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि कुछ जानकारी देने पर वह अभी केवायसी अपडेट कर देंगे। इस पर व्यवसायी ने अपडेट के लिए कहा। कॉल करने वाले ने एक लिंक मोबाइल पर भेजी। जिसमें एक क्विक सपोर्ट नाम का एप डाउनलोड करने के लिए कहा था। जैसे ही निहार पंजवानी ने एप डाउनलोड कर डिटेल भरी उनके खाते से 85 हजार रुपये निकल गए। उन्हें ठगी का पता उस समय चला जब उनके मोबाइल पर एक के बाद एक 3 मैसेज आए। मतलब तीन बार में यह रकम निकाली गई है। पीड़ित ने तत्काल एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन दिया है। जिसे क्राइम ब्रांच को जांच के लिए भेज दिया गया है।
पिछले कुछ दिनों में देखने में आया कि ठग एप डाउनलोड कराकर खाते से रुपये उड़ा देते हैं। राज्य सायबर थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले एक एडवाइजरी भी जारी की थी। जिसमें चार एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, एयरड्रोइड, टीम व्यूअर को किसी भी हाल में डाउनलोड नहीं करने के लिए कहा। क्योंकि यही वह चारों एप हैं जिन्हें डाउनलोड कराकर ठग वारदात को अंजाम देते हैं।