भोपाल / कला मोहताज नहीं होती बस प्लेटफार्म और मौके की जरूरत होती है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और उमंग स्पेशल स्कूल की 15वीं वर्षगांठ पर रविवार को 11 संस्थाओं के 152 दिव्यांग बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उमंग संस्था की ओर से बुआ मां सम्मान आयोजित किया। दिव्यांग बच्चों की संस्था में कार्यरत यह वे महिलाएं हैं जो सेवा भाव की अनोखी मिसाल दे रही हैं। इस मौके पर जाकिर बानो, अहिल्या वर्मा, सुशीला शर्मा, मोना सेन, प्रमिला खैरनार, सुनीता थारोट,मंजू नामदेव,ज्योति, उमा विश्वकर्मा सहित अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, रंगकर्मी सरफराज हसन, सुरेंद्र शुक्ला, दीप्ति पटवा सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।
11 संस्थाओं 152 दिव्यांग बच्चे ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
• ANWAR KHAN