ग्वालियर। 11 लाख रुपये की लॉटरी का मैसेज मोबाइल पर आया। मैसेज को अनदेखा किया तो कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि बजाज एलायंस का कार्ड उपयोग करने पर इनाम मिल रहा है। इसके बाद एक लिंक भेजी, जिसमें जानकारी ली। कुछ देर बाद कॉल कर मोबाइल पर आया एक कोड बताने के लिए कहा। कोड बताते ही व्यापारी के खाते से 23400 रुपये निकल गए। घटना 3 दिन पहले थाटीपुर मयूर मार्केट की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। थाटीपुर मयूर मार्केट निवासी विक्रम कुमार गोयल व्यवसायी हैं। उनकी मयूर मार्केट में फैशन वीवर के नाम से शॉप है। 3 दिन पहले उनके मोबाइल पर 11 लाख रुपये की लॉटरी का मैसेज आया। पर उन्होंने मैसेज को अनदेखा किया और कोई जवाब नहीं दिया। पर कुछ देर बाद एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें 11 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। उन्होंने पूछा कि मैंने तो कोई लॉटरी कार्ड या कहीं भाग नहीं लिया है। कॉल करने वाले ने बताया कि वह बजाज एलायंस का कार्ड यूज करते हैं। इस पर उनका इनाम निकला है। इस पर व्यापारी को विश्वास हो गया। फिर कॉल करने वाले ने उसको एक लिंक भेजकर जानकारी भरने के लिए कहा। जब जानकारी का फोरम पूरा हो गया तो मोबाइल पर एक आए कोड को बताने के लिए कहा। मोबाइल पर आए कोड को जैसे ही व्यापारी ने बताया उनके खाते से 23400 रुपये निकल गए हैं। जब खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित एसपी ऑफिस फिर क्राइम ब्रांच थाना पहुंचा और शिकायत की है।
कोड नहीं ओटीपी था
व्यापारी को मोबाइल पर आए कोड कहकर ठगों ने जो बताने के लिए कहा असल में वह ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड ) था, जिसे बताते ही उनके खाते से कैश ठग लिया गया।