तीन लोगों एकराय होकर गाली गलौज कर ठेला पलटा दिया
दतिया । दिनदहाड़े गुंडागर्दी बस स्टैंड के सामने तांगा स्टैंड के पास राहुल साहू नामक व्यक्ति के द्वारा अंडा का ठेला लगाकर अपनी रोजी रोटी कमा रहे व्यक्ति का तीन लोगों एकराय होकर गाली गलौज कर ठेला पलटा दिया ।