टैक्टर व कार में आमने सामने भिड़ंत,कार सबार 6 घायल एक हालत गम्भीर,रिफर

टैक्टर व कार में आमने सामने भिड़ंत,कार सबार 6 घायल एक हालत गम्भीर,रिफर

कोंच(जालौन)-बीती रात  कोतवाली के ग्राम परेथा के पास टैक्टर व कार में आमने सामने टक्कर हो गयी कार में सबार पांच लोग घायल हो गए जिसने सीएचसी में भर्ती कराया गया। नगर के फैक्टरी एरिया में रहने वाले मनोज वर्मा पुत्र राजाराम निर्मिला देवी, पुत्र आकाश, जयप्रकाश, पुत्री रागिनी, कामिनी के साथ अपनी इंडिका कार में सवार होकर पूँछ थाना के ग्राम सेरसा में एक समारोह से शामिल होने के लिए लौट रहे थे समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा थे तभी मटर की फलियाँ लादकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गयी जिसमें सबार सभी घायल हो गए उक्त भिडन्त में चालक मनोज गम्भीररूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु राहगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मनोज को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस।