प्रदेश के कद्दावर मंत्री के भाई ने की पुलिस सब इंस्पेक्टर की को लात-घूसों से पीटा, मोबाइल तोड़ा


प्रदेश के कद्दावर मंत्री के भाई ने की पुलिस सब इंस्पेक्टर की को लात-घूसों से पीटा, मोबाइल तोड़ा







इंदौर। इंदौर में मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी के द्वारा सब इन्सपेक्टर के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। मामला ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चेकिंग प्वाइंट का है।

चैकिंग के दौरान जूनी इंदौर थाने के एसआई प्रदीप यादव ने बिना नंबर की एक बाइक को रोका। युवक ने मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी की दोस्ती का हवाला दिया और उनसे फोन पर बात भी कराई लेकिन ऐसा एसआई ने पहचानने से इंकार कर दिया। कुछ देर बाद ही नाना अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और एसआई से स बहस की, झूमाझटकी की थ और एस आई का मोबाइल भी टूट गया। बाद में यह मामला अफसरों पर पहुंचा लेकिन किसी ने कोई गौर नहीं किया। घटना की पूरी रिपोर्ट एसआई यादव ने थाने में जाकर रोजनामचे में डाली और नाना पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप भी लगाया। हालांकि बाद में एसआई ने इस पूरे मामले में दबाव आने के बाद खुद को घर में बंद कर लिया। वही मंत्री जीतू पटवारी इस पूरे मामले को सिरे से खारिज कर रहे हैं और उनका कहना है कि बेवजह इस मामले को तूल दी जा रही है। ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं।

रोजनामचे में लिखा मेरा मोबाइल तोड़ा, पीटा:-

घटना के बाद एसआई यादव ने थाने जाकर रोजनामचे में रिपोर्ट डाल दी। उसमें लिखा, मैं चेकिंग पर था। एक युवक को बाइक की नंबर प्लेट न होने पर रोका तो उसने नाना पटवारी से बात करने को कहा। मैंने मना किया तो एक कार में नाना व कुछ युवक आए। नाना ने आते ही मुझसे बहस की। फिर मुझे मोबाइल में रिकॉर्डिंग करने को कहा। कहासुनी हुई तो उसने मेरे साथ लात-घूंसों से मारपीट की।

पटवारी बोले- विवाद जैसा कुछ नहीं हुआ:-

इस मामले में भास्कर ने नाना पटवारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल लगातार बंद मिला। वहीं, उनके भाई और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है नाना के सब इंस्पेक्टर से विवाद या अभद्रता करने की बात गलत है। कुछ लोग इस मामले को जानबूझकर तूल दे रहे हैं। जो बताया जा रहा है, वैसा कुछ नहीं हुआ।