फिर खाकी दागदार- पुलिस आरक्षक के विरूद्ध दर्ज हुआ युवती से दुष्कर्म का मामला


फिर खाकी दागदार- पुलिस आरक्षक के विरूद्ध दर्ज हुआ युवती से दुष्कर्म का मामला







रीवा (मध्यप्रदेश)। रीवा में दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। दुष्कर्म का यह आरोप जबलपुर के मझौली थाने में पदस्थ रीवा निवासी आरक्षक पर लगा है। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर पहले तो दोनो के बीच समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो महिला थाने में आरक्षक के विरूद्ध धारा 376 का अपराध दर्ज कर लिया है।

दरअसल यह मामला रीवा के महिला थाने का है जहां जबलपुर के मझौली थाने में पदस्थ आरक्षक बैकुण्ठपुर निवासी अजय कुमार साकेत के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया है। आरक्षक के विरूद्ध दर्ज हुये प्रकरण के संबंध में एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि एक युवती द्वारा आरक्षक के विरूद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने की शिकायत की गई थी।

बताया गया जिस आरक्षक अजय कुमार साकेत निवासी बैकुण्ठपुर जबलपुर के मझौली थाने में पदस्थ है। आरक्षक पर युवती द्वारा दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया गया है पूर्व में पुलिस ने मामले में दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया था लेकिन जब बात नहीं बनी तो आरक्षक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

पीड़ित युवती ने बताया कि बीते तीन वर्षो से दोनो के बीच प्रेस प्रसंग चल रहा था आरक्षक ने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोसण किया और जब बात शादी की आई तो वह अपने वायदे से मुकर गया है। इधर मामला दर्ज होते ही आरक्षक जबलपुर के मझौली थाने मे दो महीने की सिक लेकर नदारद हो गया है। पुलिस ने आरक्षक की तलाश शुरू कर दी है।