कमलनाथ का अब सिंधिया को जबाव । मीडिया से बोले – सड़क पर उतरें न

कमलनाथ का अब सिंधिया को जबाव । मीडिया से बोले – सड़क पर उतरें न





भोपाल । अपने प्रदेश व्यापी दौरों के समय राज्य सरकार के खिलाफ लगातार बोलने पर आमतौर पर चुप्पी साधे रहने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ अब चुप नही बैठेंगे । उन्होंने बुंदेलखंड दौरे में सिंधिया द्वारा दिए गए वक्तव्य की शिकायत जहां पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी से की वहीं आज मीडिया ने उनसे सिंधिया के सड़क पर उतरने संबंधी बयान पर रिएक्शन मांगा तो तमतमाते हुए उन्होंने कहाकि – तो उतरें न ।  संकेत साफ था अब कमलनाथ दो दो हाथ करने के मूड में है  ।


गौरतलब है जब से प्रदेश में सरकार बनी है तब से सिंधिया सरकार को लेकर हमलावर राह रहे है । वे स्वयं अपनी सभाओं में सीएम कमलनाथ या पार्टी के आला नेताओं का नाम तक नही लेते । उनके समर्थक मंत्रियों की हालत भी ऐसी है लेकिन पहली बार है जब कलनाथ ने कोई जवाबी प्रतिक्रिया दी हो ।


श्री सिंधिया ने दो दिन पहले बुंदेलखंड के दौरे में अपने भाषण में कहाकि मप्र सरकार वचन पत्र में दिए अपने वादे पूरे नही करती तो वे सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरेंगे ।