कांग्रेस की सरकार बने एक वर्ष हो गया है परंतु नहीं बदले शासकीय अधिवक्ता

कांग्रेस की सरकार बने एक वर्ष हो गया है परंतु नहीं बदले शासकीय अधिवक्ता


छतरपुर। मप्र में कांग्रेस की सरकार बने एक वर्ष से ज्यादा हो गया है। परंतु छतरपुर जिले में भाजपा सरकार में बनाए गए शासकीय अधिवक्ता अभी भी कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं की यह कमजोरी है या उनकी अनभिज्ञता है कि वे अपनी पार्टी के अधिवक्ओं को शासकीय अधिवक्ता नहीं बना पाए। यह पूरी अदालत में चर्चा का विषय बना हुआ है। छतरपुर में कांग्रेस के चार विधायक चुनकर आए हैं तथा एक विधायक सपा का चुना गया है जो सरकार को अपना समर्थन दे रहा है उसके बावजूद भी जिला अदालतों में अभी तक शासकीय अधिवक्ताओं केा नहीं बदला गया। मजेदार बात ये है कि इन शासकीय अधिवक्ताओं के लिए तीन बार आवेदन लिए गए परंतु अभी तक इनका चयन भोपाल स्तर पर नहीं हो पाया। जबकि पूर्व में नियुक्त शासकीय अधिवक्ताओं का कार्यकाल भी पूर्ण हो चुका है। शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर भाजपा के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार में चुने गए जनप्रतिनिधि और मंत्रियों को अपने ही कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है। फिलहाल शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर शहर में प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि इस संबंध में कुछ जागरुक कांग्रेस पार्टी के अधिवक्ताओं ने विधि मंत्री पीसी शर्मा से दूरभाष पर चर्चा की है।