जिस्म फरोशी के कारोबार का पर्दाफाश, 17 युवतियों व 10 युवकों को पुलिस ने किया गिरफतार

जिस्म फरोशी के कारोबार का पर्दाफाश, 17 युवतियों व 10 युवकों को पुलिस ने किया गिरफतार





जयपुर। राजस्थान के जयपुर और आसपास के इलाकों में जिस्म फरोशी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 27 लोगों को हिरासत में लिया है। स्टेट हाइवे नंबर 148 स्थित लुनेठा गांव में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिस्म फरोशी के गोरखधंधे में लिप्त 10 पुरुष और 17 युवतियों को गिरफतार किया है।


जमवारामगढ क्षेत्र से गुजर रहे स्टेट हाइवे नंबर 148 पर स्थित लुनेठा गांव की नट बस्ती में यह कार्रवाई हुई। पुलिस को क्षेत्र में जिस्म फरोशी लंबे कि समय से शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए चार थानों के एसएचओ समेत 70 पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके लिए पहले 4 कांस्टेबलों को बोगस ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया। इशारा मिलते ही पुलिस ने नट बस्ती को चारों तरफ से घेरकर कार्यवाही को अंजाम दिया है।


जिस्म फरोशी के गोरख धंधे कौन लोग है शामिल तलाश जारी
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि अलग-अलग जिलों के लोग यहां पर आते थे। इस बारे में काफी समय से पुलिस की नजर थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में 2 दलाल भी शामिल हैं। इतने बड़े स्तर पर चल रहे देह व्यापार के खेल के पीछे कौन-कौन और लोग शामिल हैं पुलिस अब उसका पता लगा रही है।