इंदिरा मार्केट में आग लगने से मचा हडकंप, लाखों का नुकसान

इंदिरा मार्केट में आग लगने से मचा हडकंप, लाखों का नुकसान




जयपुर । जयपुर के कोतवाली थाना इलाके के इंदिरा बाजार में शनिवार को उस समय हडकंम मच गया, जब एक पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने से लोगों मे हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस सहित दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


पुलिस के अनुसार थाना इलाके में इंदिरा बाजार स्थित ईगल पटाखा शॉप के नाम से पटाखे की दुकान में दोपहर एक बजे अचानक आग लग गई। पटाखे की दुकान में आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल गया। वही पुलिस ने पटाखे की दुकान में आग के मध्येनजर आस-पास के एरिया को खाली करवा लिया और विद्युत आपूर्ति भी बदं करवा दी।


जिसके बाद मौके पर पहुंची करीब 14 से 15 दमकलों ने कई फेरे लगाते हुए आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा लाखों का जल कर नष्ट हो गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।