एक मुट्ठी चावल चोरी की सजा "मौत"

एक मुट्ठी चावल चोरी की सजा "मौत"


नारायण बारेठ


वो एक मुट्ठी चावल चोरी करते हुए पकड़ा गया /फटा लिबास ,जिस्म में बदबू और चेहरे पर निर्धनता का बसेरा। भीड़ ने मधु को पीट पीट कर मार डाला।घटना केरल में पालक्काड़ की है। मधु आदिवासी समुदाय से था। जंगल में रहता था। भूख लगी तो कस्बे में परचूनी की दुकान से चावल चोरी करते हुए पकड़ा गया।भीड़ ने सेल्फी ली और तब तक पीटा जब तक वो बेदम नहीं हो गया।
पता लगने पर माँ माली दौड़ती हुई मौके पर पहुंची।कहने लगी ‘ एक मुट्ठी चावल के लिए मेरे बेटे को मार डाला गया। इससे तो अच्छा तो वो जंगल में ही रहता। बेशक भूखा रहता। मगर ऐसे जान तो नहीं जाती ‘ / भीड़ को यह गवारा नहीं हुआ। कोई मुफ्त में चावल क्यों ले ? दूसरी घटना दिल्ली की है। कुछ अर्सा पहले दक्षिण दिल्ली की गोविंदपुरी में 14 साल के सूरज का बालमन नारियल के लिए ललचा गया। एक ऑटोरिक्शा पर लदे नारियल के ढेर में से सूरज ने एक नारियल चुरा लिया।