चोरी की कार में 4 दोस्तों के साथ जा रहा युवक पकड़ाया, मीडिया को देखकर जाेर-जाेर से रोने लगा
बड़वानी। बालसमुंद पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया, जबकि तीन लोग मौका पाकर भाग निकले। आरोपी चोरी की कार से इंदौर से पुणे की ओर जा रहे थे। वे कार को मेरठ में बचने वाले थे। पकड़ में आए आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस सहित कार बरामद हुई है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मीडिया को देखकर रोने लगा।
सेंधवा एसडीओपी तरुण सिंह ने बताया कि बालसमुंद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की कार लेकर इंदौर से मुंबई की ओर जा रहे हैं। उनके पास हथियार भी हैं। इस पर एक टीम ने मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर तेर सिंह ढाबे के पास उक्त कार को रोका। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से कार के धीरे होते ही तीन लोग उतरकर भाग निकले, जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम मुंबई निवासी गोविंद पिता बाबू राव चौहान बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो जिंदा कारतूस, 12 बोर का देशी कट्टा मिला। पूछताछ में आरोपी ने कार पुणे से चोरी करना बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और महाराष्ट्र की एक वाहन चोर गैंग से जुड़ा है। पूछताछ में पता चला है कि ये गाड़ी को बचने के लिए मेरठ जाने वाले थे।