बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ की बैठक,दिए निर्देश
धीमी गति से चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाये कर्मचारी
कोंच(जालौन)-ग्राम पंचायतों में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यो को गति देने के लिए शुक्रवार को बीडीओ ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विकास खण्ड के सभागार में आयोजित हुई बैठक में बोलते हुये बीडीओ दीपक यादव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य हरहाल में चलना चाहिये उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम निधि और मनरेगा का अभिषण कर कार्य करवाये जिसमे सामग्री का पैसा राजयवित तथा मजदूरी का पैसा मनरेगा योजना से दिया जाये उन्होंने आवास और शौचालयो निर्माण की भी समीक्षा करते हुये लाभार्थियों की बकाया किश्त तुरन्त दे दिये जाने को कहा इस मौके पर एडीओ नरेश चन्द्र द्विवेदी, मनोज गौतम, पूनम राजपूत शिल्पी राजपूत मुन्ना लाल,सुमित यादब वसीम खान निधि राठौर नरेंद्र सिंह पटेल अभिषेक यादब हरिश्चंद्र विश्वकर्मा राजीव रेजा योगेश सोनी अनुज गुप्ता नृपेंद्र विक्रम सिंह सहित ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।