बच्चे पास में सोते रहे और पिता ने गला काटकर जान दी, 8 साल पहले पत्नी ने भी की थी आत्महत्या
इंदौर। महाराणा प्रताप गार्डन के पास रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार रात को खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली। रात को वह बच्चों के पास सोया था और सुबह उसका शव मिला है।
एरो़ड्रम टीआई अशोक पाटीदार के अनुसार क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय उमाशंकर पिता आनंदीलाल चौधरी ने अपने ही कमरे में गला काटकर आत्महत्या कर ली। वह रात को बच्चे शुभम (10) और शिवम (8) के साथ सोया था। शनिवार सुबह 8.30 बजे जब बच्चे उठे तो इसका पता चला। उसकी पत्नी ने 7-8 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। पिछले माह उसकी मां की भी मौत हो चुकी थी। वह मांगकर खाता था। उसके पांच भाई और तीन बहने हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या का कारण पता कर रही है।