अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में एनएसएस शिविर में पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर हुई गोष्ठी
कोंच(जालौन)-अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में प्रथम इकाई का राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण विषय पर गोष्ठी में अपने अपने विचार प्रस्तुत कर पर्यावरण संतुलन एवं जल संरक्षण के महत्व को साझा किया। शिविर के प्रारम्भिक सत्र में छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर को गंदगी मुक्त किया एवं सभी छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि स्वच्छता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा एवं अपने घरों के आसपास भी सभी लोगों को स्वच्छता रखने के प्रति जागरुक करेंगें। शिविर में महाविद्यालय के काॅर्डिनेटर अभिषेक रिछारिया ने सभी छात्राओं से राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य सूत्र राष्ट्र सेवा करने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा ही हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन शुक्लाविक्कू प्राचार्य डाॅ0 अरविन्द यादव उपप्राचार्य डाॅ0 नीता रेजा, कार्यक्रम अधिकारी मनीषा वर्मा, निधि मिश्रा, शबाना बानो, वीरेन्द्र त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव, नौशाद अहमद, मुबारक खान, मृदुल दांतरे, दीक्षा गौतम, मो0 शरीफ, प्रतीक सोनी शिवांगी तिवारी, जान्हवी सोनी, रिषिका तिवारी, आँचल गिरवासिया, अंचल सोनी, शिखा सोनी, प्रिंसी सिंह आदि शिक्षक एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।