अधिशाषी अभियंता ने अवर अभियंता के साथ नगर के कई इलाकों में की विधुत चैकिंग
60 बड़े बकायदारों के कनैक्शन काटे तथा 15 अबैध कनैक्शन पकड़े
कोंच(जालौन)- विधुत विभाग में बड़ रहे बकायेदारी को लेकर शुक्रवार को अधिशाषी अभियंता को बकायेदारों के घर मे जाना पड़ा। राजस्व बड़ाने नगर पहुचे विधुत के अधिशाषी अभियंता सुभाष चन्द्र सचान ने अधीनस्थों के नगर के मोहल्ला गांधी नगर,सुभाष नगर,आजाद नगर, एवं मालवीय नगर का दौरा कर बकायेदारों से बकाया धनराशि जमा करने की बात कही जिन लोगो ने पैसा जमा नही किया उनके कनेक्शन मौके पर ही काट दिये गये इस दौरान 60 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये तथा 15 अबैध कनेक्शनो को पकड़कर उनके विधुत तार जप्त कर लिये गये उन्हें चेतावनी दी कि वह अपने कनेक्शन अतिशीघ्र करवा लें इस मौके जेई गौरव कुमार, मनीष कुमार,बुद्दू,गब्बर, रिकू आदि लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*दैनिक जागरण कोंच*
अधिशाषी अभियंता ने अवर अभियंता के साथ नगर के कई इलाकों में की विधुत चैकिंग
• ANWAR KHAN