4 सरकारी गोदामों के लिए 60 लाख की राशि स्वीकृत

4 सरकारी गोदामों के लिए 60 लाख की राशि स्वीकृत






बूंदी। सहकारिता मंत्री ने बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 4 सरकारी गोदामों के लिए 60 लाख की राशि स्वीकृत की तथा नमाना में यह दूसरा गोदाम स्वीकृत किया। शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि  सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बूंदी विधानसभा को 4 सहकारिता गोदामों की राशि स्वीकृत किये उसके लिए सहकारिता मंत्री आभार कि उन्होने नमाना में विशेष रूप से एक गोदाम होने के बावजूद दूसरे गोदाम स्वीकृत किया गया । इस मौके पर पुर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नमाना को अंग्रेजी माध्यम में करवाने का आश्वासन दिया एंव नमाना एनीकट के लिए राज्य सरकार से धनराशि स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गणपति पूजन किया।  कार्यक्रम कि अध्यक्षता पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी बिल्या ने की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान नाथू लाल गुर्जर, सहकारी समिति अध्यक्ष किशन शर्मा, यशवंत शर्मा, महेंद्र सिंह, आशीष दाधीच, बजरंग, राम बाबू राठौड़, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।